खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और रोजगार

13 अगस्त तक नवोदय प्रवेश परीक्षा पंजीयन का मौका

शेयर करें...

डोंगरगढ़। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए होने वाली नवोदय प्रवेश परीक्षा के पंजीयन की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित की गई है।
संस्था के प्रिंसिपल इंचार्ज संजय कुमार मंडल ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक, बीआरसी और प्रधान पाठकों से अपील की है कि जिले के कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत सभी बच्चों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने बताया कि राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, अं. चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों के लिए यह एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ है, इसलिए पात्र विद्यार्थियों का पंजीयन समय पर कराना आवश्यक है।