पाकिस्तानी हेरोइन का नाँदगाँव कनेक्शन !
नेशन अलर्ट / रायपुर.
www.nationalert.in
प्रदेश की राजधानी में हुई एक कार्रवाई से राजनाँदगाँव पुलिस के भी कान खडे़ होंगे. ऐसा इसलिए क्यूँ कि मामला नशीले पदार्थ की तस्करी के साथ साथ पाकिस्तान से जुडा़ हुआ है. रायपुर पुलिस ने प्रकरण में जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें से दो आरोपी राजनाँदगाँव जिले के निवासी बताए गए है.
राजधानी रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. लाल उम्मेद सिंह सफल कार्रवाई की जानकारी देने पत्रकारवार्ता करते हैं. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
चूँकि ड्रग्स सप्लाई का प्रकरण था जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए इस कारण एसएसपी सिंह स्वयं चर्चा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि व्हाया पँजाब और दिल्ली के रास्ते जो ड्रग्स (हेरोइन) छत्तीसगढ़ पहुँचाई जा रही हैं उसमें नाँदगाँव जिले के भी युवक शामिल हैं.
सुवित और अश्वन नाँदगाँव के . . .

एसएसपी रायपुर के बताए अनुसार कई महीनों से सवित श्रीवास्तव और अश्वन चँद्रवँशी मूलतः गुरदासपुर पँजाब निवासी लवजीत सिंह के साथ मिलकर पाकिस्तानी हेरोइन छग में खपा रहे थे. तीनों ने एक सिंडिकेट बना लिया था.
इनमें सुवित को नाँदगाँव जबकि अश्वन को डोंगरगाँव निवासी बताया गया है. लवजीत, सुवित और अश्वन तब हत्थे चढे़ जब पुलिस ने कमल विहार स्थित ईडब्ल्यूएस मकान क्रमाँक 504 में छापा डाला.
तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया क्यूँ कि इनके पास से कुलजमा 412.87 ग्राम हेरोइन मिली है. इसकी अँतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही हैं.
इन तीनों के सहित अन्य सहयोगियों पर टिकरापारा थाने में अपराध क्रमांक 600/25 दर्ज किया गया है. धारा 21(सी), 29 एनडीपीएस के इस जुर्म में पुलिस विवेचना जारी है. निकट भविष्य में और भी गिरफ्तारी तय बताई जा रही है.
किस किस की हुई गिरफ्तारी . . .
जुनैद खान उर्फ़ सैफ चिला (27) रायपुर.
मुकेश सिंह (39) रायपुर.
मनोज सेठ (27) महासमुंद.
अनिकेत मालाधरे (24) गोंदिया.
लक्ष्य परिफल राघव उर्फ़ लव (24) रायपुर.
अश्वन चँद्रवँशी (33) डोंगरगाँव.
सुवित श्रीवास्तव (31) राजनाँदगाँव.
लवजीत सिंह उर्फ़ बँटी (39) गुरदासपुर पँजाब.

