31 ईवीएम, 51 वीवीपैट चालू ही नहीं हुई
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान के दौरान बस्तर-राजनांदगांव में मतदान दलों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यहां 31 ईवीएम, 51 वीवीपैट मशीन चालू ही नहीं हो पाई। ज्वाईंट डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन आलोक देव बताते हैं कि इन मशीनों को रिप्लेस कर दिया गया है। 4 हजार 336 मतदान केंद्र में से 53 मतदान केंद्र में देर से पोलिंग हुई।