अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

अपराध पर नकेल : जिलेभर में 26 असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर के थाना-चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और आवश्यकतानुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी कड़ी में 8 जुलाई को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 26 आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 151 जाफौ के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
थानोंवार कार्यवाहियों में थाना कोतवाली 4 प्रकरण में 4 आरोपी, थाना लालबाग 5 प्रकरण में 6 आरोपी, ओपी चिखली 5 प्रकरण में 5 आरोपी, थाना बसंतपुर 5 प्रकरण में 6 आरोपी, थाना डोंगरगांव 4 प्रकरण में 4 आरोपी, ओपी मोहारा 1 प्रकरण में 1 आरोपी शामिल है।
राजनांदगांव पुलिस का यह अभियान उन गुंडा, निगरानी बदमाशों, असामाजिक तत्वों, अवैध अप्रवासियों और संदेहियों के खिलाफ चलाया जा रहा है, जो समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं।
पुलिस की इस त्वरित और कठोर कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, आमजन ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसा अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर की शांति और सुरक्षा बनी रहे।