खबरों की खबर ढाई करोड़ की रकम कार से मिली November 5, 2018 नेशन अलर्ट शेयर करें... 1,881 कवर्धा में चुनावी ड्यूटी के दौरान पुलिस की टीम को ढाई करोड़ की रकम मिली है। एक कार से एक करोड़ 91 लाख जबकि दूसरी कार से 74 लाख रुपए बरामद हुए हैं। एसपी लाल उम्मेद सिंह के मुताबिक पुलिस ने दशरंगपुर चेकपोस्ट के पास यह रकम बरामद की है।