खबरों की खबर 80 लाख के कंबल पकड़ाए November 5, 2018 नेशन अलर्ट शेयर करें... 1,885 इलेक्शन कमीशन की एसएसटी टीम अंतागढ़ में चेकिंग के दौरान तकरीबन 80 लाख रुपए के कंबल बरामद किए हैं। 60 बड़े-बड़े पैकेट में भरे कंबल को लेकर ट्रक चालक नसीम खान गोल-मोल जवाब देता रहा तो ट्रक सहित कंबल जब्त कर लिए गए हैं।