खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

शहपुरा अथवा निवास : क्या 15 अगस्त को जिला बन रहे हैं ?

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

मँडला.

क्या मध्यप्रदेश के भूगोल को आने वाले 15 अगस्त को बदलने की घोषणा होगी ? क्या प्रदेश में जिलों की कुल सँख्या 55 से बढ़ जाएगी ? क्या शहपुरा अथवा निवास तहसील में से किसी को जिले का दर्जा मिलने जा रहा है ?

इस तरह के सवाल इन दिनों जिला स्तर (मँडला), सँभाग स्तर (जबलपुर) से लेकर राजधानी भोपाल के प्रशासनिक गलियारों में अनायास ही गूँजने लगे हैं. दरअसल, यह सारी चर्चाएँ एक प्रशासनिक पत्र और उसके बाद की प्रतिक्रिया से उत्पन्न हुई है.

तकरीबन 5 दशक से हो रही माँग . . .

उल्लेखनीय है कि पूर्व में डिंडोरी को वर्ष 1998 की 25 मई को जिले का दर्जा दिया गया लेकिन शहपुरा को जिला बनाए जाने की माँग 1977 से आज दिनांक तक पूरी नहीं हो पाई. मतलब तकरीबन 5 दशक से शहपुरा को जिला बनाए जाने की माँग हो रही है लेकिन उसके हाथ अभी भी खाली ही हैं.

शहपुरा जिला बनाओ सँघर्ष समिति इसके लिए वर्षों से लगी हुई है. इसके अध्यक्ष भीमशँकर साहू बताते हैं कि शहपुरा, निवास, मेंहदवानी, विक्रमपुर, चौरई, रहठा विधानसभाओं को मिलाकर शहपुरा जिला बनाया जा सकता है.

वे आगे कहते हैं कि इसके बावजूद निवास को जिला बनाए जाने की सँभावनाओं वाला पत्र प्रशासन स्तर पर जारी हुआ है जिसका बुरा असर पडा़ है. विधायक ओमप्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में शहपुरा के समर्थन में एक बैठक भी बीते दिनों हो चुकी है. समिति ने 10 जून को मुख्यमँत्री को पत्र भी प्रेषित कर दिया है.