जीवदया गौशाला : शनिवार से शुरु हो जाएगी
नेशन अलर्ट/9770656789
जोधपुर.
महज 19 साल के गौभक्त रोनक चौधरी की जिंदगी में शनिवार का दिन बडा़ महत्व रखेगा. दरअसल, इसी दिन से एक ऐसी गौशाला अस्तित्व में आ जाएगी जिसका सपना बीते कुछ वर्षो से चौधरी परिवार देख रहा था. जीवदया गौशाला के नाम से इसका शुभारँभ शनिवार को होने जा रहा है.

इस सँबँध में रोनक के पिताश्री मोहन सियाग ने “नेशन अलर्ट” से बातचीत करते हुए बताया कि इस गौशाला का सँचालन जीवदया गौ सेवा समिति द्वारा किया जाएगा. शुभारँभ अवसर पर एक शाम गौ माता के नाम से भजन सँध्या का भी आयोजन होगा.
कहाँ स्थित है यह गौशाला . . ?

इस सँबँध में जानकारी देते हुए मोहन सियाग आगे बताते हैं कि यह गौशाला शासन के विभिन्न प्रावधानों के तहत पँजीकृत है. ग्राम पँचायत खेजड़ली के अधीन ग्राम सांगासनी में यह गौशाला निर्मित हुई है.

शुभारँभ अवसर पर होने वाली भजन सँध्या में गौभक्त डा. ओम मुँडेल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस गौशाला के निर्माण में तकरीबन 80 दानदाताओं ने प्राथमिक रूप से सहयोग किया है.

