अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

आबकारी विभाग की कार्रवाई, 6.300 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्री एवं तथा एक मोटर सायकल जप्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहनकर्ताओं, कोचियों, सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी सहायक आयुक्त जीपीएस दर्दी ने बताया कि जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत 6.300 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्री एवं तथा एक मोटर सायकल जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा थाना छुरिया क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव से आमगांव रोड में राजेश मुगनकर के कब्जे से 70 नग 90 मिली देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित कुल मात्रा 6.300 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी-08-एबी-2918 पर परिवहन करते हुए विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला राजकुमार कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम शाह, अनिल सिन्हा, भोजनारायण उइके शामिल थे। अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल, ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।