खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

महिला संबंधी अपराध और अभिव्यक्ति ऐप्प एवं सायबर अपराध के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर के पर्यवेक्षण में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत महिला प्रकोष्ट एवं रक्षा टीम प्रभारी उनि शारदा बंजारे द्वारा अपने स्टाफ के साथ दिनांक 19.05.2025 को ग्राम रेवाडीही, दिनांक 22.05.2025 को ग्राम सुंदरा पहुंचकर लगभग 100 से अधिक की संख्या में उपस्थित महिला एवं बच्चों को महिला संबंधी अपराध जैसे घरेलू हिंसा, शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, आर्थिक हिंसा, यौन हिंसा एवं अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड की जानकारी व ऐप से मिलने वाली पुलिस सहायता की जानकारी देकर एसओएस आपातकाल वह शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बताकर सेल्फ डिपेंड की जानकारी दी गई। साथ ही सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फे्रंड रिम्ेस्ट को स्वीकार न करने अपना फोटो आधार, ओटीपी, दूसरों को शेयर न करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ट एवं रक्षा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शारदा बंजारे, महिला आरक्षक मीनाक्षी अहीर, रेणु मेश्राम, आरक्षक अमित कुमार, पुरन वर्मा एवं ग्राम रेवाडीह पार्षद श्रीमती वीना धु्रव एवं ग्राम सुंदरा के सरपंच हिपेन्द्र साहू उपस्थिति थे।