खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

ग्राम गोड़लवाही के सुकलाल एवं किर्तनराम ने किया नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश

शेयर करें...

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम गोड़लवाही में हितग्राही सुकलाल एवं किर्तन राम को नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह भूआर्य, जनपद सदस्य श्रीमती जैमुन बाई कंवर सहित सरपंच, उपसरपंच, पंच, पंचायत सचिव, आवास मित्र व ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभी ने हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश के लिए हार्दिक बधाई दी।