खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

चिखली शराब दुकान में बहुजन समाज पार्टी नेता शमसूल आलम का प्रदर्शन

शेयर करें...

राजनांदगांव। शहर के पटरी पार चिखली शराब दुकान में बहुजन समाज पार्टी द्वारा ओवर रेट में शराब बिकवाने वाले मास्टर माइंड धनपत धु्रव पर कार्रवाई नहीं होने के सूरत में आज विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने घंटे तक शराब दुकान के समक्ष जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दे कि चिखली स्थित शराब दुकान के सुपरवाइजर द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य में शराब बेची जा रही थी। सुपरवाइजर धनपत धु्रव के खिलाफ सबूत भी मिले, बावजूद उसके ऊपर कार्यवाही नहीं की गई, उसे लेकर आज बहुजन महासचिव समाज पार्टी के जिला महासचिव शमशुल आलम के नेतृत्व में चिखली शराब दुकान में आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इधर प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाया। कुछ देर बाद आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एक सप्ताह के भीतर दोषियों पर कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शनकारी माने। प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस अवसर पर जिला महासचिव शमसूल आलम के साथ विधानसभा अध्यक्ष ऋषभ रामटेके, बिलाल सोलिन खान, शुभम भालाधारे, आकाश साहू, संदीप सूर्यवंशी, तामेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित रहे।