अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

6.300 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा संत्री एवं दो पहिया वाहन जप्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहनकर्ताओं एवं कोचियों के विरूद्ध लगातार धर-पकड़ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला राजकुमार कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम शाह, अनिल सिन्हा एवं भोजराज उइके के दल ने काकोड़ी से टिपानगढ़ रोड में सुकालू यादव के कब्जे से 70 नग 0.90 मिली महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा संत्री कुल मात्रा 6.300 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 08 एपी 9619 पर परिवहन करते हुए विधिवत जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा सभी वृत्त प्रभारियों को होटल ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।