खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

करोड़पति के स्थान पर लखपति आईजी आए

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

राजनाँदगाँव.

नाँदगाँव रेंज में पदस्थ किए आईजी अभिषेक शाँडिल्य ने आज यहाँ पदभार सँभाल लिया. उन्हें आईपीएस दीपक झा ने कार्यभार सौंपा. अब तक यहाँ आईजी रहे झा इसी पद पर सरगुजा रेंज भेजे गए हैं.

आईपीएस झा और शाँडिल्य एक ही बैच ( 2007 ) के आईपीएस हैं. गृह मँत्रालय को सौंपी गई सँपत्ति की जानकारी के मुताबिक करोड़पति आईपीएस के स्थान पर अब लखपति आईपीएस रेंज आईजी हो गए हैं.

कितनी सँपत्ति के मालिक हैं आईपीएस शाँडिल्य . . ?

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मँत्रालय ने आईपीएस से सँपत्ति का ब्यौरा हाल ही में माँगा था. मँत्रालय को दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीएस शाँडिल्य लखपति हैं.

आईपीएस अभिषेक की कुल सँपत्ति 74 लाख 57 हजार की बताई गई है. रपट के मुताबिक वह जमीन के दो टुकड़ों के भी मालिक हैं. निवृत्तमान आईजी और एसपी उनसे कहीं ज्यादा अमीर हैं.

एसपी की सँपत्ति आईजी से ज्यादा . . .

नवपदस्थ आईजी अभिषेक दरअसल, सँपत्ति के लिहाज से नाँदगाँव के वर्तमान पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहित गर्ग से पीछे हैं. आईपीएस गर्ग के पास कुलजमा एक करोड़ 95 लाख की सँपत्ति बताई जाती है.

इसके अलावा आईपीएस मोहित गर्ग के नाम से एक घर और दो जमीन भी बताई जाती है. जबकि सरगुजा रेंज स्थानाँतरित हुए आईपीएस दीपक झा दो फ्लैट के साथ ही दो जमीन के भी मालिक बताए जाते हैं. उनकी कुल सँपत्ति एक करोड़ चालीस लाख की है.

बहरहाल, आईजी का पदभार सँभालते ही आईपीएस अभिषेक शाँडिल्य ने पत्रकारों से सँक्षिप्त बातचीत में कहा कि नक्सल मामले में केंद्र सरकार की मुहिम जारी रहेगी. रेंज के सभी जिले शीघ्र नक्सलमुक्त हों ऐसा प्रयास किया जाएगा. शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने का भी प्रयास होगा.