सुशासन तिहार में उमड़ी भूमिहीन, श्रमिक योजना व पट्टे का लाभ लेने आवेदकों की भीड़
अंबागढ़ चौकी। छग शासन के निर्देश पर 8 अप्रैल से 11 अप्रैल के मध्य चलाए गए सुशासन तिहार में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर चार दिन शिविर स्थल में आवेदकों की भीड़ उमड़ी रही। सुशासन तिहार में मिले सैकड़ों आवेदनों में हमेशा की तरह इस बार शिकायतों व समस्याओं से कहीं अधिक जनता की ओर से मांगों से जुड़े अधिक प्राप्त हुए है।
नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के एकमात्र नगरीय निकाय अंबागढ़ चौकी में शासन के निर्देशानुसार 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार मनााया गया। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी द्वारा सुशासन तिहार मनाने के लिए वार्ड क्रमांक 5 स्थित टाउन हाल में शिविर लगाया गया। नगर पंचायत द्वारा सुशासन तिहार को सफल बनाने के लिए वार्डो में लाउड स्पीकर के माध्यम से विशेष प्रचार-प्रसार किया गया। पहले दिन शिविर में गिनती के मात्र 12 आवेदन मिले, लçेकन दूसरे दिन शिविर स्थल में आवेदको की संख्या सैकड़ों में पहंुच गई। सुशासन तिहार का दूसरा व तीसरा एवं चौथा दिन आवेदकों की संख्या के मामले में काफी अच्छा रहा। सुशासन तिहार को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत के सीएमओ विजय पांडेय सहित निकाय की पुरा अमला चार दिनों तक मैदान में डटा रहा। महावीर जयंती को छुट्टी का दिन होने के बाद भी शिविर आयेाजित किया गया और कर्मचारी अवकाश को छोड़कर लोगों से आवेदन प्राप्त करते रहे। शिविर में निकाय के कर्मचारियों के अलावा नगर पंचायत के पार्षद व जनप्रतिनिधि भी नागरिकों की मदद के लिए शिविर स्थल में लोगों के लिए आवेदन तैयार करते और उन्हें मूलभूत समस्याओं के निकरारण के लिए समझाते नजर आए। सुशासन तिहार को सफल बनाने में सीएमओ विजय पांडेय, उपयंत्री हरीशंकर वर्मा, जलील अहमद रब्बानी, सोफू जिलानी, दशरथ शर्मा, रामकुमार देवांगन, सिद्धार्थ देवांगन, जीवन पटेल, कंचन लकडा, कविता मंडावी, हेमंत अमिला, नेतकुमारी मानिकपुरी इत्यादि कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
सुशासन तिहार में नगरीय निकाय को चार दिनों में कुल 11 सौ आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें सबसे अधिक आवेदन मांग से जुडे हुए प्राप्त हुए। सीएमओ विजय पांडेय ने बताया कि निकाय को एक हजार से अधिक आवेदन मांगो से जुड़े हुए मिले, जबकि शिकायतों से जुड़े हुए आवेदन की संख्या सौ तक नहीं पहुंच पाई है। सीएमओ ने बताया कि मांगों से जुड़े हुए आवेदनों को शीर्ष कार्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जा रही है।
सुशासन तिहार मे सबसे अधिक आवेदन भूमिहीन कृषि श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए प्राप्त हुए है। शिविर में निरंतर चार दिनों तक हर वार्ड से लोगों ने केवल शासन की भूमीहीन योजना का लाभ लेने के लिए शिविर स्थल में डटे रहे। जबकि इसके अलावा पट्टे की मांग भी काफी संख्या में प्राप्त हुए है। शासन से पट्टे की मांग के लिए वार्ड क्रमांक 1, 2, 4, 6, 7, 8, 9, 12, 13 व 14 से आवेदन प्राप्त हुए है। इन दोनों मांगों के अलावा अन्य मांगों की संख्या काफी कम थी। इसमें भगीरथी योजना के माध्यम से निःशुल्क नल कनेक्शन व पीएम आवास, पेंशन देने से जुड़े हुए आवेदन प्राप्त हुए।
नगर पंचायत के निर्दलीय अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी भी सुशासन तिहार कार्यक्रम में नजर आए। उन्होंने नगरवासियों से छग सरकार के सुशासन तिहार योजना का लाभ उठाने की अपील की थी। सुशासन तिहार को सफल बनाने के लिए लगाए गए शिविर स्थल में अंतिम दिन नगर पंचायत अध्यक्ष स्वयं शिविर स्थल में मौजुद रहकर शिविर को सफल बनाने के लिए अपने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश देते नजर आए। नगर अध्यक्ष ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से शासन को यह जानकारी मिल जाएगी। निकाय क्षेत्र में किस किस तरह की समस्याएं व शिकायतें है और फिर सरकार प्राथमिकता के क्रम में तिहार में मिले समस्याओं व शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ लोगों की भावनाओं से जुड़ी हुई मांगों को भी पुरा करेगी।