सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, आरोपी ट्रक चालक फरार

शेयर करें...

डोंगरगढ़। खैरागढ़ मेन रोड़ पर शनिवार की शाम 7 बजे एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रक चालक घटना के बाद मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सिंघोला बांधा तालाब के पास शाम 7 बजे खैरागढ़ की ओर से बाइक क्रमांक सीजी 22-जेड 7397 में एक युवक पुराना बस स्टैंड की ओर आ रहा था, तभी विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई और बाइक के सामने हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक की चपेट में आने से युवक का बॉडी क्षत.विक्षत हो गया है। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है। इधर घटना के बाद डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को सड़क से उठाया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवक के पास से मोबाइल मिला है। जिससे उसकी पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस युवक की पतासाजी कर रही है। घटना के बाद खैरागढ़ मेन रोड़ पर जाम की स्थिति बन गई थी।