पानी बचाने नगर निगम की पहल, उपयोगी सार्वजनिक नलों में टोटी लगाने की कार्यवाही
राजनांदगांव। ग्रीष्म ऋतु में निगम सीमाक्षेत्र के सभी वार्डो में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिये नगर निगम प्रयासरत है। जहां एक ओर जल विभाग की टीम व्यर्थ बहने वाले नल बंद करने एवं पानी का दुरूपयोग करते पाये जाने पर नल काटने की कार्यवाही कर रही है। वहीं सार्वजनिक नलो में टोटी लगाने की कार्यवाही भी की जा रही है, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में लगे सार्वजनिक नल जिसका उपयोग हो रहा है वहां के नलों में टोटी लगाई जा रही है।
उल्लेखनीय है इस ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ से ही मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर कम होने के कारण पेयजल सप्लाई में कठिनाई होने पर महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर दो दिन में तीन बार पानी सप्लाई की जा रही है, ताकि गर्मी के सभी दिनों में नागरिकों को पर्याप्त पानी दिया जा सके। पानी के सुचारू सप्लाई के लिये महापौर एवं आयुक्त मोहारा नदी, जल सयंत्रगृह के अलावा वार्डो में निरीक्षण कर सुचारू पेयजल सप्लाई के लिये हर संभव प्रयास करने अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है तथा शहर में अनावश्यक बहते पानी व पानी का दुरूपयोग पर कार्यवाही की जा रही है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पानी की किल्लत को ध्यान मे रखकर शहर में निरीक्षण कर अनावश्यक बहते नल बंद करने तथा पानी का दुरूपयोग रोकने गाड़ी सविसिंग सेंटरों को नल के पानी का उपयोग पीने के लिये करने के अलावा गाड़ी सर्विसिंग करते पाये जाने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई और अब सुचारू पेयजल के लिये उपयोगी सार्वजनिक नलों में टोटी लगाने की कार्यवाही की जा रही है। सार्वजनिक नल का उपयोग करने वालो को समझाईश दी जा रही है कि वे आवश्यकता अनुसार ही पानी का उपयोग करें, पानी भरने के उपरांत नल बंद कर दे। जिनके द्वारा टोटी निकाली जाती है, उन्हें पानी का अप व्यय रोकने समझाईश दे, नहीं मानने पर संबंधित के संबंध में निगम को अवगत करावे, जिससे निगम द्वारा कार्यवाही की जावेगी, ताकि नलों में टोटी लगा रह सके और पानी व्यर्थ न बहे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने व्यवासायियों एवं नागरिकों से अपील की है कि ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर कम होने को ध्यान में रखकर पानी का अपव्यय न करें, अनावश्यक बहते पानी को रोके, नलों में टोटी लगावे, ताकि सभी को पर्याप्त पानी मिल सकें। सबके सहयोग से ही जल संकट से आसानी से निपटा जा सकता है।