कमला कॉलेज के समाजशास्त्र में अतिथि व्याख्यान आयोजित

शेयर करें...

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के समाजशास्त्र विभाग में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 29.03.2025 को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कार्ल मार्क्स के विचार विषय पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्यए डॉ. आलोक मिश्रा एवं राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष सुश्री आबेदा बेगम उपस्थित थे। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. उषा सोनवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले एक हजार साल में हुए ‘महान विचारक ऑफ मिलेनियम’ का खिताब 1999 में कार्ल मार्क्स को दिया गया। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष सुश्री आबेदा बेगम ने साम्यवाद के महत्व को बताया। कु. गीता साहू जनभागीदारी शिक्षक, व्याख्याता समाजशास्त्र ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया।
मुख्य वक्ता तरूण पद्मवार सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र शासकीय महाविद्यालय, धमधा, दुर्ग (छ.ग.) ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कार्ल मार्क्स के विचार पर शोधपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी। जिसमें समाजशास्त्र छात्रसंघ के पदाधिकारी एवं एमए द्वितीय सेमेस्टर व एमए चतुर्थ सेमेस्टर की सभी छात्राएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम के अंत में सुरेन्द्र कुमार पटले अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और धन्यवाद ज्ञापन किया गया।