कलेक्टर ने मोहला एवं अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने मोहला एवं अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छुरिया में निर्माणाधीन नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया और निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पेंदाकोडो में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। वहीं कौड़ीकसा के हाट बाजार में बनी सीसी रोड का भी निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित की। कलेक्टर ने तुमड़ीकसा में नवीन शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ग्राम चमरूटोला में पुलिया निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने कोरचाटोला ग्राम में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता की जांच की और बच्चों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी योजनाओं को जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय पर पूर्ण किया जाए। इस दौरान जनपद पंचायत अं.चौकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।