लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष की गांधीगिरी
अं. चौकी। लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की समस्या के निदान हेतु आज नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर बिजली कंपनी कार्यालय के सामने गांधीगिरी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कपंनी के खिलाफ नारेबजी व विरोध करते हुए व्यवस्था सुधार करने की मांग कर रहे थे।
नगर में पिछले कुछ महिने से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिससे घरो में लगे पंखा, कूलर, टीवी व एसी काम नहीं कर रहे है, जबकि मकानों में पानी के लिए लगाए गए मोटर पंप भी काम नहीं कर रहे है। इससे नगर में पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा बिजली से चलने वाले व्यवसाय हालर मिल, वेल्डिंग शॉप, फोटोकापी मशीन, फोटोग्राफी, इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्टि्रकल दुकान व रिपेयर शॉप से जुड़े व्यवसाय पुरी तरह से प्रभावित हो गए है। नागरिकों से मिल रही निरंतर शिकायतों के बाद आज नगर पंचायत के निर्दलीय अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने अपनी टीम के साथ छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता व कनिष्क अभियंता कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी माताजी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों के साथ बिजली कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्बुद्धि व बल देने की प्रार्थना कर रहे थे। बिजली कंपनी कार्यालय के सामने निरंतर दो घंटे तक प्रददर्शनकारी नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और अंत में सहायक अभियंता को लो वोल्टेज की व्यवस्था सुधारने व अघोषित बिजली कटौती बंद करने के लिए ज्ञापन सौपा।
प्रदर्शन में पार्षद उमा शंकर निषादए विनोद डेहरिया, पूर्व पार्षद शंकर निषाद, मनीष बंसोड़, शमीमुद्दीन कुरैशी, मंजित अरोरा, छगन बंजारे, बिट्टु रब्बानी, प्रमोद ठलाल, लोकदीप बारेकर, जयलाल सिन्हा, रामू यादव, पन्ना कुंजाम, रामचरण सारथी, रजिया बेगम, रेहाना बेगम, शोभा भोयर, रिनी पोरेटी, रानू भूआर्य, मुस्कान पोरेटी, नेहा, वैभव परिहार, अमन डोंगरे, आकाश कसार, शिवम बाजपेयी, बाबू दुबे, सुरेश देशमुख, शरीफ कुरैशी, पिन्टु तिवारी, ओंकार बारसागढे, अविनाश भोयर सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से आग्रह किया कि प्रतिदिन प्रातः 6 से 9 व सांय 4 से 6 बजे तक बिजली गुल या कटौती नहीं की जाए। नगर अध्यक्ष श्री मानकपुरी ने बताया कि सुबह व शाम का यह समय गांवों व नगर में पेयजल आपूर्ति का समय होता है। लो वोल्टेज व बिजली गुल होने से पेयजल आपूर्ती प्रभावित होती है, जिससे जनसामान्य को पानी उपलब्ध कराने में समस्या का सामना करना पडता है, जिससे नगर में अशांति का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष ने कम से कम रात के समय में बिजली गुल नहीं करने की मांग रखी।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से कटौती का समय निर्धारित करने की मांग की। उन्होंने कहा की गर्मी में स्वभाविक तौर पर बिजली की खपत व मांग बढ़ जाती है। इससे समय बे-समय पावर कट कर दिया जाता है। नगर अध्यक्ष ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को आगाह किया की वे कटौती करें, लेकिन समय निर्धारित व पहले से तय होनी चाहिए। यदि कटौती का समय घोषित कर दिया जाएगा तो नगर व क्षेत्रवासी अवपनी व्यवस्था पहले से बना कर रखेंगे, लेकिन कभी भी अचानक घंटों बिजली गुल कर दिए जाने से नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बिजली कंपनी के अधिकारियों का आगाह किया कि यदि जल्द से जल्द समस्या नहीं सुलझी तो आने वाले समय उग्र आंदोलन किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज का आंदोलन समस्या के प्रति ध्यान आकृष्ट कर निदान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन था, यदि परेशानियों से निजात नहीं दिलाई गई तो कंपनी कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
नगर में लो वोल्टेज व बिजली गुल के समस्या के निदान के लिए एकटकन्हार से अंबागढ चौकी आ रही लाईन को जल्द से जल्द पहुंचाने की मांग की है। नगर अध्यक्ष ने अंबागढ चौकी नगर व क्षेत्र की लो वोल्टेज व बिजली कटौती से जुड़ी समस्या के निराकरण के लिए बिजली कंपनी के अलावा प्रदर्शन से जुड़े शीर्ष अधिकारियों से चर्चा कर चौकी नगर व क्षेत्र में बिजली व्यवस्था नियमित बहाल रखने की मांग रखी।
इस संबंध में विद्युत विभाग के एई बीएल कुर्रे का कहना है कि शीर्ष अधिकारियों को समस्या की जानकारी दी गई है। मार्गदर्शन लेकर बिजली से जुड़ी समस्या के निराकरण के लिए कार्य किया जा रहा है।