महापौर मधुसूदन यादव टाका घर पहुंच गाड़ियां एवं टैंकरों की स्थिति देख समय पर गाड़ियां निकालने के दिये निर्देश
राजनांदगांव। ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल के लिये महापौर मधुसूदन यादव वार्ड सहित मोहारा नदी, फिल्टर प्लांट एवं टाका घर का समय-समय पर जायजा लेकर वस्तु स्थिति के अवगत हो दिशा निर्देश दे रहे है। आज सुबह उनके द्वारा मोहारा फिल्टर प्लांट का आकास्मिक निरीक्षण कर क्लोरिंन की मात्रा, एलम की उपलब्धता आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं उन्होंने टाका घर पहुंच पानी टैंकर एवं गाड़ियों की स्थिति देख समय पर गाड़ियां निकलने तथा टैंकर पहुॅचाने प्रभारी को निर्देशित किये, उनके द्वारा कल जल विभाग की बैठक लेकर भी व्यवस्था की जानकारी ली गयी थी।
महापौर श्री यादव सुचारू पेयजल सप्लाई के लिये शपथ ग्रहण करने के पश्चात से ही स्वयं मानिटरिंग कर रहे है। पहले ही दिन उन्होंने एनीकट के पास से सिल्ट हटाने चेन माउण्टेन एवं अमला लगाकर साफ करने के निर्देश दिये थे। वहीं लगातार मोहारा नदी तथा प्लांट का निरीक्षण कर जल विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है। कल उन्होंने जल विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों से जानकारी ले दिशा-निर्देश दिये और आज उन्होंने मोहारा प्लांट पहुॅच पंप की स्थिति और एलम, ब्लीचिंग तथा अन्य समाग्री की उपलब्धता जानकारी ली। उप अभियंता युवराज कोमरे ने जानकारी दी कि 27 एमएलडी प्लांट में रॉ वाटर के लिये एक व क्लीयर वाटर के लिये दो नग नया मशीन मंगाया गया है, जो इसी माह में लग जायेगा। इसके अलावा एलम की आज ही गाड़ी आई है, अन्य समाग्री पर्याप्त मात्रा में है। महापौर ने कहा कि सभी मोटर दुरूस्त रखे तथा समाग्री का पर्याप्त भण्डारण रखे, इसके अलावा टंकी पूरी भरने के पश्चात ही पानी सप्लाई करें।
निरीक्षण की कड़ी में महापौर श्री यादव टाका घर पहॅुच जल एवं मोटर विभाग का जायजा लेकर टैंकर एवं गाड़ियों की स्थिति देखी। उन्होंने मोटर प्रभारी से कहा कि सभी गाड़ियां समय पर निकले तथा टैंकर भी समय पर पहुंचे, खराब होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत करावे। इसके अलावा शादी एवं आयोजनों के लिये संबंधित को पहले से ड्रम रखने निर्देशित करें, ताकि रात्रि मे ही टैंकर से पानी डाला जा सके। साथ ही एक सप्ताह पूर्व ही आवेदन लेवे जिससे व्यवस्था कर समय में पानी दिया जा सके। महापौर ने जल विभाग प्रभारी से कहा कि पाईप लाईन एवं वाल्व लिकेज की शिकायत का त्वरित निराकरण करें। वालमेन समय पर वाल्व खोले एवं किसी प्रकार की परेशानी पर अधिकारी को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिचित करें तथा समाग्री का पर्याप्त भंडारण रखे।