खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्राम फरहद में जल सभा संपन्न

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने महिला जन-जल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्व जल दिवस के अवसर पर राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम फरहद में ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व एवं इसकी अनिवार्यता के प्रति जागरूक करने महिला जन-जल जागरूकता अभियान के तहत जल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को जल गुणवत्ता की जांच कर जल को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा रैली निकालकर जल है तो कल है के सन्देश के साथ जल बचाने का संकल्प भी दिलाया गया। ग्रामीणों को जल के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण के प्रभवी तरीकों की जानकारी दी गयी। उन्हें नल का पानी व्यर्थ नहीं बहाने, वर्षा जल संचयन करने, पानी के दुबारा उपयोग को बढ़ावा देने और जल को बर्बाद करने वाली आदतों को त्यागने जैसे उपाय बताये गए। इस दौरान जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल बहिनी, मितानिन एवं स्वास्थ्य सहायिका को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईएसए टीम मेंबर शैलेन्द्र कुमार, दुष्यंत कुमार, आईईसी कोऑर्डिनेटर वतन सिंह राजपूत सहित अन्य विभागीय कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।