छेड़खानी का फरार आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

मोहला। पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अं. चौकी वायपी सिंह के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी पितांबर पटेल पुलिस, अनुविभागीय अधिकारी प्रषांत पैकरा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव थाना खड़गांव के निर्देशन में खड़गांव पुलिस द्वारा छेड़खानी के मामले का खुलासा करते हुये आरोपीं को चारामा जिला कांकेर से गिरफ्तार किया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.03.2025 के शाम परिवार के साथ खाना खाने के बाद प्रार्थीया अपने घर में पति तथा दो बच्चों के साथ सोई थी। दिनांक 16.03.2025 के रात्रि लगभग 1 के बजे लगभग दरवाजा को लात मारकर आरोपीगण पीड़िता के घर के अंदर घुस गये तथा बिजली बोर्ड के ग्रीप को निकाल दिये जिससे कमरा में अंधेरा हो गया। अंधेरा में आरोपी द्वारा पीड़िता बच्चे का पैर दब जाने से वह रोने लगा तब पीड़िता टार्च जलाकर देखी तो गांव के ही रमउ और विकेश थे फिर वे लोग भाग गये, तब पीड़िता अपने पति को उठाई और बिजली बोर्ड में ग्रीप लगाने के बाद लाईट चालू करके जागे-जागे सो रहे थे। लगभग आधा घंटा बाद पुनः वही दोनों आरोपीगण षड्यंत्र पूर्वक योजना बनाकर लाठी-डंडा लेकर आये और दरवाजा को पुनः लात मारकर अंदर घुसे तो पीड़िता उठ गई, तब पीड़िता की ईज्जत लुटने के नियत से विकेश ने पीड़िता की छाती को जोर से दबा दिया। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर पीड़िता के पहने कपड़ा को फाड़ दिया और डंडा से मारपीट करने लगा, तब पीड़िता के पति बीच-बचाव करने लगे तो रमउ ने पीड़िता के पति का गला दबा दिया और विकेश पीड़िता को घसीटते हुय कमरा के बाहर ले आया, तब पीड़िता और उसके पति दोनों उन लोगों से बचाव के लिये मुकाबला करते रहे और बचाव-बचाव कर चिल्लाते रहे और पीड़िता ने विकेश के हाथ से बांस के डंडा को छीन ली, तब विकेश ने अपना बेल्ट निकाल कर पीड़िता से मारपीट किया, तब पीड़िता उसे मारने के लिये डंडा उठाई और बचाव-बचाव चिल्लाने लगी, तब वे दोनों आरोपीगण भाग गये। पीड़िता के घर में उनका चप्पल और बेल्ट छूट गया था, उनके द्वारा मारपीट करने से पीड़िता के नाक, बाया बांह, कमर में चोट लगा है तथा पीड़िता के पति के कमर व गला में चोंट लगा है। इस बात को लेकर गांव समाज का मीटिंग बैठा था, वे दोनों नहीं आये, तब प्रार्थीया थाना रिपोर्ट लिखाने आई। पीड़िता की ईज्जत लूटने की नियत से आधी रात पीड़िता घर का दरवाजा जबरदस्ती खोलकर पीड़िता के घर में घूसने वाले रमउ परचापी पिता मंटुराम परचापी, विकेश मंडावी पिता जयलाल मंडावी, उम्र-25 साल, साकिनान-दोडका पारा, कोसमी के खिलाफ रिपोर्ट की। रिपोर्ट अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर त्वरित कार्यवाही कर इकेश मंडावी को दिनांक 18.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा प्रकरण के फरार आरोपी रमउ परचापी की लगातार पता साजी कर चारामा, जिला-कांकेर से गिरफ्तार कर दिनांक 22.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर मााननीय न्यायालय पेश करने पर न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाने पर जिला जेल राजनांदगांव निरूद्व किया गया है। उक्त कार्यवाही करने में सउनि जगमोहन कुंजाम, प्रधान आरक्षक रमेश कोरेटी, आरक्षक राहुल सिंह की विषेष भूमिका रही।