फिजियोथैरिपी क्लिनिक का मेनगेट का दरवाजा तोड़कर चोरी करने की नियत घुसे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजनांदगांव। प्रार्थिया ने थाना बसंतपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.03.2025 के रात्रि लगभग 1 बजे इनके फिजियोथैरिपी क्लिनिक में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेनगेट का ताला तोड़कर चोरी करने नियत से क्लिनिक अंदर घुसकर आलमारी में रखे कागजात को बिखराकर वहां लगे एसी को तोड़फोड़ कर दिया गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध सदर पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपीगणों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी रत्नेश ठाकुर पिता स्व. भगत सिंह ठाकुर, उम्र-25 साल, निवासी-ब्राम्हणपारा, राजनांदगांव द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया गया।
आरोपी के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, महिला प्रधान आरक्षक ृमेनका साहू, आरक्षक मुंजलाल ठाकुर, मोसिनखान की सराहनीय भूमिका रही।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)