मुख्यमंत्री को निर्वाचन अधिकारी ने जारी नहीं किया था नामांकन
नेशन अलर्ट/राजनांदगांव।
क्या मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नामांकन पत्र खारिज कर दिया जाएगा? दरअसल, कांग्रेस ने इस पर आपत्ति की है। कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री ने जो नामांकन पत्र दाखिल किया है उसे निर्वाचन अधिकारी ने न तो जारी किया है और न ही उस पर उनकी मुहर लगी है। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस-भाजपा दोनों के विधि-विशेषज्ञ सक्रिय हो गए हैं।
यह आपत्ति आज यहां जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रुपेश दुबे ने दर्ज कराई है। दुबे का कहना है कि मंगलवार व उसके पहले सोमवार को मुख्यमंत्री की ओर से जो नामांकन पत्र दाखिल किया गया है उस पर निर्वाचन अधिकारी की मुहर नहीं है। इसी आधार पर नामांकन निरस्त करने की मांग उन्होंने निर्वाचन आयोग से की है।
तलब किए गए प्रस्तावक, समर्थक
इधर मामले के उजागर होने के बाद तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा के प्रस्तावक व समर्थक को तलब किया है। इस मामले में भाजपा के अधिवक्ता सुरेश एच लाल का कहना है कि जिन आपत्तियों को लेकर कांग्रेस ने यह शिकायत की है उसमें कोई दम नहीं है। आपत्ति दरअसल, निराधार है।