पत्रकार कालोनी में मूलभूत सुविधा रोड, नाली निर्माण तथा पाईप लाईन विस्तार कार्य प्रगति का आयुक्त विश्वकर्मा ने किया निरीक्षण

शेयर करें...

राजनांदगांव। राजनांदगांव प्रेस क्लब हाउसिंग सोसायटी कालोनी के फेस-टू में मूलभूत सुविधाओं के तहत रोड, नाली निर्माण एवं बाऊंड्रीवाल निर्माण कार्य तथा पाईप लाईन विस्तार का आज नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि के साथ निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मांग पर शासन द्वारा राजनंादगांव के पत्रकारों के लिये बसंतपुर डोंगरगांव रोड में आबंटित आवासीय भूमि में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी एवं रोड़, नाली निर्माण के लिये शासन से पूर्व में प्रदत्त राशि से नगर निगम द्वारा सीमेंट कांक्रीटिंग रोड़ व नाली निर्माण किया गया तथा विद्युत मंडल के माध्यम से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर व विद्युत तार लगाया गया और अब फेस-टू के लिए प्रदत्त राशि से बाऊंड्रीवाल निर्माण, पीसीसी रोड व आरसीसी नाली निर्माण तथा पाईप लाईन विस्तार कराया जा रहा है। जिसका आज आयुक्त श्री विश्वकर्मा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अग्रहरि व पदाधिकारियों तथा तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रख कर्य में गति लाने के निर्देश दिये।
प्रेस क्लब फेस-टू में निर्माण कार्य के संबंध में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने जानकारी दी कि, पीसीसी रोड निर्माण के लिये डब्लूएमएम कार्य पूर्ण हो चुका है, सीमेंटींकरण किया जाना है। नाली निर्माण भी पूर्ण हो चुका है तथा बाऊंड्रीवाल का कार्य अंतिम चरण में है। इसी प्रकार पाईप लाईन विस्तार में मेन लाई में हो गया है, अंदर के भागों में किया जाना है। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि, बाऊंड्रीवाल के शेष कार्य जल्द पूर्ण करें तथा सीमेंटीकरण कार्य तत्काल प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि सीमेंटीकरण में पानी तराई का विशेष ध्यान रखा जाये एवं पाईप लाईन विस्तार भी शीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उपअभियंता सुश्री आयुषी सिंह सहित निगम का अमला उपस्थित था।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)