रमन के उल्टे चश्मे पर कांग्रेस को नोटिस
नेशन अलर्ट/रायपुर।
चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने पर कांग्रेस को नोटिस जारी की गई है। मामला कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते भूपेश बघेल से जुड़ा हुआ जो कि मुख्यमंत्री तक जाता है। 48 घंटे के भीतर जवाब देने का उल्लेख करते हुए नोटिस में चेताया गया है कि यदि उक्त अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस निर्वाचन आयोग की ओर से अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एसभारती दासन ने जारी किया है। फेसबुक अकाऊंट पर रमन का उल्टा चश्मा नामक वीडियो का अपलोड करने को आयोग ने संज्ञान में लिया है। विज्ञापन के प्रमाणन संबंधी दस्तावेज तलब करते हुए चेताया गया है कि नहीं तो एक तरफा कार्रवाई की जाएगी।
क्या है निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग के 25 अक्टूबर 2013 के आदेश के अनुसार राजनीतिक पार्टियों को सोशल मीडिया में विज्ञापन देने से पहले प्रमाणीकरण अनिवार्य है। यदि बिना प्रमाणीकरण के कोई विज्ञापन सोशल मीडिया में दिखाया जाता है तो उस पर आयोग नियम अनुसार कार्रवाई कर सकता है। यहां पर भूपेश बघेल ने इस तरह का प्रमाणीकरण कराया या नहीं इसे नोटिस में पूछा गया है।