सफाई निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने आरके नगर चौक व गौरव स्थल के पास अतिक्रमण हटाने, फ्लाई ओव्हर के नीचे कचरा गंदगी व फैलाने पर कार्यवाही के दिये निर्देश
राजनांदगांव। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारी कर साफ-सफाई में जोर दिया जा रहा है। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा स्वयं शहर में साफ सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे है। वहीं शहर को व्यवस्थित व साफ-सुथरा रखने, अतिक्रमण व मलमा हटाने कार्यवाही के निर्देश दे रहे है। आज सुबह उनके द्वारा शहर के जीई रोड में सफाई देख अतिक्रमण हटाने व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने कहा गया।
जीई रोड में चल रहे साफ सफाई का आज आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने जायजा लिया और अच्छी सफाई देख इसी प्रकार साफ सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने रेवाडीह, आशा नगर में निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन साफ सफाई कर कचरा उठाने, उद्यान एवं तालाब के पास सफाई करने कहा। जीवन आवास कालोनी में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाड़ी में कचरा न डाल बाहर कचरा फेंकने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा कालोनाईजर को नोटिस जारी करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को दिये।
आयुक्त ने आरके नगर चौक, मुंदडा कुंज के पास कचरा देख अतिक्रमण हटाने व कार्यवाही करने निर्देशित किये। इसी प्रकार फ्लाई ओव्हर के नीचे ठेला खोमचा वालों के द्वारा कचरा फैलाते पाये जाने पर कार्यवाही करने कहा एवं डस्टबिन का उपयोग करने, अतिक्रमण नही करने समझाईश दिये। उन्होंने गौरव स्थल के पास भी फल वालों के द्वारा दुकान बढ़ाने पर हटवाने कहा। नेहरू नगर में नागरिकों से रूबरू हो साफ सफाई के लिये फिडबैक लिये एवं कचरा घर में ही अलग-अलग रख स्वच्छता दीदीयों को देने समझाईश दिये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा होटल अमोरा के सामने कचरा व पार्टी पापर फेले देख जुर्माना लगाने कहा। निगम के अमला ने 1 हजार रूपये जुर्माना कर प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास, कटोरी, चम्मच का उपयोग नहीं करने तथा गीला-सुखा कचरा अलग-अलग रखने समझाईश दिये, उनके द्वारा टाकाघर का निरीक्षण कर गाड़ियों की जानकारी लेकर सुबह समय में सभी गाड़ियां निकालने प्रभारी को निर्देशित किये तथा हाजरी रजिस्टर की जांच कर कर्मचारियों को नाम लिखकर उपस्थिति लगाने कहा तथा उनसे चर्चाकर अगामी ग्रीष्म ऋतु में समय में उपस्थित होकर अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करने कहा।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)