खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

कलेक्टर ने मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में निभाई अपनी सहभागिता

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने शासकीय कमलादेवी कन्या महाविद्यालय दक्षिण भाग मतदान केन्द्र क्रमांक 129 पहुंचकर लोकतंत्र के उत्सव में अपना मतदान कर सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र में मतदाताओं के साथ लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। कलेक्टर ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)