कार्यकर्त्ता कम, उत्साह ज्यादा
नेशन अलर्ट/9770656789
राजनांदगाँव.
निकाय चुनाव प्रचार के अँतिम दिन काँग्रेस ने रविवार को एक बार फिर शहर को सोचने समझने मजबूर करने की कोशिश की. हालाँकि उसकी रैली में कार्यकर्त्ताओं की सँख्या थोडी़ कम रही लेकिन उनके उत्साह ने वातावरण में जान फूँकने की कोशिश की.
सँस्कारधानी के जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन से एक रैली महापौर निखिल द्विवेदी के लिए जोरशोर से निकाली गई. रैली में महापौर प्रत्याशी निखिल सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद प्रत्याशी भी शामिल हुए.
मानव मंदिर चौक से रैली आगे बढ़ते हुए आजाद चौक पहुँची. गुड़ाखू लाइन से शनि मंदिर होते हुए कामठी लाइन का भ्रमण रैली के साथ निखिल ने किया.
भारत माता चौक से होते हुए तिरंगा चौक पहुँची. वहाँ से रामाधीन मार्ग का भ्रमण करने आगे बढ़ गई. कालीमाई चौक, गंज चौक, भारत माता चौक, सदर लाइन, मस्जिद चौक का रैली ने भ्रमण किया.
दुर्गा चौक, ब्राह्मणपारा, गांधी चौक, मानव मंदिर चौक से होते हुए रैली का समापन जय स्तंभ स्थित कांग्रेस भवन में हुआ.
काँग्रेस भवन में विधानसभा चुनाव हारे हुए प्रत्याशी गिरीश देवाँगन सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निखिल द्विवेदी का स्वागत किया. रैली में पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, सुदेश देशमुख, रमेश डाकलिया,दिनेश शर्मा, शाहिद भाई, अमित चँद्रवंशी, जितेंद्र मुदलियार सहित छोटे – बडे़ काँग्रेसी मौजूद थे.
जीप के बोनट में बैठे महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी शहर के मतदाताओं से मेल मुलाकात कर रहे थे. निखिल ने हाथ जोड़कर सभी से मतदान की अपील भी की.

