खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी का धुआंधार जनसंपर्क, मिल रहा भारी जन समर्थन

शेयर करें...

राजनांदगांव। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा प्रत्याशी प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने अपना धुआंधार जनसंपर्क जारी रखा है। जनसंपर्क के दौरान उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है।
उल्लेखनीय की प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने राजनंदगांव जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र में अनेक-अनेक और करोड़ों के विकास निर्माण कार्य करवाए हैं, जिसका लाभ उन्हें जीत के रूप में निश्चित मिल रहा है और यह भी संभावना जताई जा रही है कि वह जनपद पंचायत में भाजपा के बहुमत आने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद की पुनः दावेदार हो सकती है। अउरदा, दर्रा, रीवागहान, चारभांठा, मुरमुंदा, जराही, बिरेझर, नवागांव, टेमरी एवं समस्त मतदातागण क्षेत्र क्रमांक-5 के अंतर्गत मुरमुंदा और जराही में उन्होंने जनसंपर्क पहले चरण का कर लिया है। बाकि गांव में उनका आगामी दिनों में जारी रहेगा, उनके समर्थक समर्थक बड़ी संख्या में जुड़ते जा रहे हैं। अपने चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान श्रीमती भंडारी राज्य के विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजक सरकार की योजनाओं का भी जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है और यह भी बता रही है कि हमारी सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में अमुक-अमुक विकास कार्य कराए जा चुके हैं तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बता रही है, जिससे लोग जमकर आकर्षित हो रहे हैं।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)