1 करोड़ 74 लाख से अधिक रकम की मादक पदार्थों एवं नशीली दवाईयों को पुलिस द्वारा नष्ट किए गए
राजनांदगांव। दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, अध्यक्ष उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी राजनांदगांव रेंज की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-03 भस्मीकरण यंत्र, भिलाई जिला दुर्ग, छग में रेंज के जिलों के कुल 1459.368 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं कैप्सूल 4032 नग, टेबलेट 60 नग को जलाकर व अन्य नशीली दवाईयां सीरप 235 नग एवं इंजेक्शन 60 नग को प्लांट के पास जेसीबी से गड्डा खोदकर, दबाकर व पाटकर विधिवत् नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
ज्ञात हो कि राजनांदगांव रेंज के कुल 110 प्रकरणों में से जिला राजनांदगांव के 70 प्रकरण जिसमें 1033.69 किलोग्राम गांजा, 2548.8 मिलीग्राम ब्राउन शुगर, 235 नग सीरप, 4032 नग कैप्सूल, 60 नग टेबलेट, जिला कबीरधाम के 9 प्रकरण जिसमें 338.325 किलोग्राम गांजा, 60 नग इंजेक्शन, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के 19 प्रकरणों में 50.375 किलोग्राम तथा जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के 12 प्रकरणों में 36.978 किलोग्राम गांजा जिनकी कुल कीमत करीबन 01,74,70,000 रूपये थी।
इस नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक, धमेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, वायपी सिंह पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अं. चौकी, त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जीके भगत, संभागीय उपायुक्त आबकारी दुर्ग क्षेत्र, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी कार्यालय छग पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई, श्रीमती गीता वाधवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजनांदगांव, संजय धु्रव उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम सहित जिला राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अं. चौकी के पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)