माजीसा के नाम से आज भजन सँध्या
नेशन अलर्ट/9770656789
बीकानेर.
माँ भटियानी के गँगाशहर दरबार में आज शाम भजन सँध्या रखी गई है. “एक शाम माजीसा के नाम” का यह कार्यक्रम रात्रि 08 बजे से प्रारँभ होगा.
यह आयोजन अशोक व अमर सोनी के द्वारा करवाया जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि माँ माजीसा की कृपा जब तक रहेगी तब तक रात्रि में भजन प्रस्तुत किए जाएंगे.
भजन सँध्या में मयंक शर्मा माँ माजीसा से जुडे़ गीतों को प्रस्तुत करेंगे. उनके द्वारा यह प्रस्तुति रानी भटियानी एँड श्याम दीवाना ग्रुप के सँगीत के साथ दी जाएगी.
दरबार की गादीपति श्रीमती माया बाईसा व राधिका बाईसा की उपस्थित में माँ की स्तुति की जाएगी. पूज परसादी के साथ साथ प्रसाद वितरण भी होगा.
यह गँगाशहर दरबार के नाम से अपने भगतों के बीच प्रसिद्ध है. तोलियासर के भैरूजी के मँदिर के समीप कुम्हारों का माड के पास यह मँदिर स्थित है.