सार्वजनिक एवं निजी स्थलों से निकाले 120 बेनर-पोस्टर व झंडी, 58 दीवाल लेखन मिटाये

शेयर करें...

राजनांदगांव। राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ रायपुर द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 चुनाव के लिये जारी कार्यक्रम पश्चात आदर्श आचार संहिता क्रियाशील होते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपत्ति विरूपण के तहत प्रभावशील कार्यवाही की जा रही है और शासकीय एवं निजी संपत्तियों पर लगे बेनर-पोस्टर कल से ही हटाया जा रहा है। आज दूसरे दिन 120 छोटे-बड़े बेनर-पोस्टर व झंडी हटाकर 58 दिवाल लेखन मिटाने की कार्यवाही की गयी।
संपत्ति विरूपण के कार्यवाही के संबंध में आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर निगम सीमांतर्गत संपत्ति विरूपण के तहत प्रभावशील कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत आज दूसरे दिन सुबह से रेवाडीह, पेंड्री, बसंतपुर, नंदई, मोहारा, हल्दी, लखोली, कंचनबाग, आरा मशीन रोड, तुलसीपुर, ममता नगर, दुर्गा चौक, गुडाखु लाईन आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थलों से 120 छोटे-बड़े बोर्ड, झंडी हटाकर 58 दिवाल लेखन मिटाये गये। उक्त कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि गठित समिति नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के दौरान राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों द्वारा अपनी पार्टी स्वयं के प्रचार-प्रसार हेतु शासकीय, निजी, सार्वजनिक भवनों के दीवालों पर नारे (स्लोगन) प्रतीक चुनाव चिन्ह लिखकर किये गये सम्पत्ति विरूपण के निरीक्षण एवं विरूपण को हटाने मिटाने से संबंधित कार्यो का निस्पादन करने तथा प्रतिदिन की गयी कार्यवाही की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित कर रहे है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)