खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का हो रहा संचालन

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिले के उल्लास शिक्षा केन्द्रों में साक्षरता कक्षाओं का संचालन स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग करते हुए किया जा रहा है। जिसमें पठन-पाठन के साथ ही डिजिटल साक्षरता, आपदा प्रबंधन, कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता, विधिक साक्षरता, चुनावी साक्षरता जैसे अन्य विषयों की जानकारी दी जा रही है।
जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जराही में संचालित उल्लास आदर्श साक्षरता केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 15 वर्ष से अधिक उम्र के किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाने वाले व्यक्तियों के लिए प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कराया जा रहा है, ताकि अंक ज्ञान, अक्षर ज्ञान प्राप्त करें। उन्होंने स्वयंसेवी शिक्षकों को शिक्षार्थियों की रूचि के लिए नियमित पठन-पाठन का लाभ बताने कहा, जिससे उनके परिवार में शिक्षा का माहौल निर्मित हो सके। ग्राम जराही के उल्लास आदर्श साक्षरता केन्द्र में 26 असाक्षरों को स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कराया जा रहा है। स्वयंसेवी शिक्षकों ने पढ़ाने के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमें अपने गांव के हमारे ही पारिवारिक सदस्यों एवं गांव के अन्य जनों के साथ साक्षरता कक्षाओं का संचालन करने में आनंद की अनुभूति हो रही है। खेल-खेल के माध्यम से शिक्षार्थियों को अक्षर ज्ञान अंक ज्ञान एवं जीवन की महत्वपूर्ण उपयोगी बातो को बताया जा रहा है। साथ ही बुजुर्गों से हमें भी अनुभव प्राप्त हो रहा है। उल्लास शिक्षा केन्द्र में शिक्षार्थी, स्वयंसेवी शिक्षक, संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठक उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)