राजीव दीक्षित मंच व कायस्थ महासभा ने पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों का किया अभिनंदन
राजनांदगांव। साहित्यिक तपोभूमि नगरी राजनांदगांव में प्रदेश भर से एकत्रित छात्रों की शोभायात्रा निकलने पर राजीव दीक्षित मंच छत्तीसगढ़ तथा छत्तीसगढ़ कायस्थ महासभा के संयुक्त आयोजन द्वारा पुष्प-वर्षा करते हुए छात्रों का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
गौरतलब हो कि साहित्यिक तपोभूमि नगरी राजनांदगांव को बाईस वर्षों के उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सत्तावनवें तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय छात्र सम्मेलन के आयोजन का दायित्व मिलने पर प्रदेश भर से पहुंचे छात्रों के द्वारा सम्मेलन में उपस्थिति दी जाकर शहर में शोभायात्रा जुलूस निकाला गया था, जिनका पुलिस पेट्रोल पंप के पास पुष्प-वर्षा करते हुए मां भारती की जय, वंदेमातरम, छात्रशक्ति-राष्ट्रशक्ति, आज का विद्यार्थी-कल का राष्ट्र निर्माता और राजीव दीक्षित अमर रहें, जय स्वदेशी, स्वदेशी से स्वावलंबी भारतवर्ष, स्वदेशी से स्वाभिमानी भारतवर्ष का नारा लगाते हुए छात्र-नेताओं का पुष्पहार से स्वागत करते हुए शोभायात्रा पर पुष्पों की वर्षा करते हुए अभिनंदन और स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व पार्षद श्रीमती जमुनादेवी साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती आभा श्रीवास्तव सहित मंच और महासभा के सदस्यों धीरज द्विवेदी, प्रभाकर श्रीवास्तव, मेघनाथ साहू (मुक्कू भाई), राजू श्रीवास्तव व राजीव दीक्षित मंच छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ कायस्थ महासभा के संस्थापक अध्यक्ष आनन्दकुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)