आवारा कुत्तों का बधियाकरण, एक माह में 287 कुत्तों का हुआ बधियाकरण

शेयर करें...

राजनांदगांव। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुये नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया जा रहा है। आवारा कुत्तों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों तथा शिकायत प्राप्त क्षेत्रों से पकड़कर कुत्तों का बधियाकरण किया जा रहा है। निगम के स्ववास्थ्य विभाग की टीम ने नवंबर से लगभग एक माह में 287 आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया है।
बधियाकरण अभियान के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि निगम सीमाक्षेत्र के कई वार्डो में आवारा कुत्तों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे नागरिकों को कुत्ता काटने जैसी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा तथा कुत्तों की झंुड से लोगों में भय जैसी स्थिति निर्मित हो रही है, जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों का बधियाकरण करने प्रक्रिया की गयी और प्रक्रिया उपरांत भिलाई के एनिमल केयर सर्विसेस को आवारा कुत्तों का बधियाकरण करने विधिवत कार्यादेश दिया गया।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि एनिमल केयर सर्विसेस द्वारा आवारा कुत्तों का बधियाकरण के तहत लगभग एक माह में वार्ड नं. 15 से 15, वार्ड नं. 23 से 41, वार्ड नं. 28 से 29, वार्ड नं. 29 से 36, वार्ड नं. 32 से 46, वार्ड नं. 34 से 39, वार्ड नं. 36 से 14 एवं वार्ड नं. 45 से 42 कुल 287 आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि बधियाकरण कार्य स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन एवं स्वच्छता निरीक्षकों के देख-रेख में वार्डो में किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि यदि उनके क्षेत्र में अत्यधिक आवारा कुत्ते हो तो वे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग मे संपर्क कर जानकारी दे सकते है, ताकि आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया जा सके।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)