अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

न्यू दिल्ली लॉज के पीछे खाली जगह में जमाये थे फड़, पुलिस धर दबोचा

शेयर करें...

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि कुछ जुआड़ियान न्यू दिल्ली लॉज के पीछे खाली जगह में रूपये-पैसे का दांव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को सूचना से अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर अपने थाना से टीम गठित कर सूचना तस्दीक हेतु टीम मौके के लिये रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा मौके पर पहंुचकर अपने तेजी एवं स्फूर्ति के साथ चौकन्ने घेराबंदी कर न्यू दिल्ली लॉज के पीछे खाली जगह में 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे जुआरी गुरदीप सिंग भाटिया पिता प्रताप सिंग भाटिया, उम्र-39 साल, निवासी-राधिका नगर, डोंगरगढ़, हरमीत सिंग भाटिया पिता वीरसिंह भाटिया, उम्र-46 साल, निवासी-बुधवारी पारा, डोंगरगढ़, इंद्ररजीत सिंग भाटिया पिता स्व. केशर सिंह भाटिया, उम्र-59 साल, निवासी-बुधवारी पारा, डोंगरगढ़ एवं तरूण टेम्भुरकर पिता स्व. बाल कृष्ण टेम्भुरकर, उम्र-35 साल, निवासी-राजीव नगर, डोंगरगढ़ को पकड़ा। रेड कार्यवाही दौरान मौके से नगदी रकम 12050 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध छग जुआ प्रति. अधि. 2022 की धारा-3 एवं 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नवीन क्षत्रिय, आरक्षक प्रयंश सिंह, योगेन्द्र देशमुख, योगेश साहू, ओमप्रकाश साहू एवं चमन साहू का विशेष योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)