आयुष्मान वय वंदना कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन में प्रगति लाने च्वॉईस सेंटर संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण
राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में आयुष्मान वय वंदना कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन में प्रगति लाने पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में जिले में संचालित च्वॉईस सेंटर संचालकों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव ने बताया कि जिले में 39 हजार 969 पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कराया जाएगा। उन्होंने पंजीयन हेतु वार्डवार व ग्रामवार शेष हितग्राहियों की नामवार मोबाईल नम्बर सहित अन्य जानकारी प्रदाय कर मोबाईल एप्लीकेशन व वेबसाईट के माध्यम से ऑन लाईन पंजीयन प्रक्रिया का लाईव डेमोस्ट्रेशन कर प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शेष 57 हजार 598 पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए आवश्यक प्रयास करने का आग्रह किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में आयुष्मान वय वंदना कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राहियों के ऑनलाईन पंजीयन आसानी से किये जाने की पूरी प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से बतायी गई। साथ ही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पंजीकृत शासकीय व निजी चिकित्सालयों में योजनांतर्गत निःशुल्क ईलाज प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। इस दौरान जिला प्रबंधक सीएससी रवि सोनी एवं आशीष स्वर्णकार, आयुष्मान स्वास्थ्य मितान पवन यादव एवं वासुदेव साहू सहित आधार सेवा केन्द्र, च्वॉइस सेंटर के संचालक व व्हीएलई उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)