खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

लखोली वार्ड नंबर 36 से आशीष डोंगरे की धमाकेदार तैयारी

शेयर करें...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के आम चुनाव के तारतम्य में जिले के सभी नगरीय निकायों के पार्षद पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत के सभागार में गुरूवार 19 दिसंबर को संपन्न हुई। इसी कड़ी में लखोली वार्ड क्रमांक 36 अनाआरक्षित घोषित होने पर आशीष डोंगरे ने धमाकेदार तैयारी कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री आशीष डोंगरे ने लखोली वार्ड नंबर-36 की पार्षद सेठी नगर से सीताबाई डोंगरे का प्रतिनिधित्व करते हुए आशीष डोंगरे ने नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता रहते हुए भी कई विकास निर्माण कार्य करवाए हैं। जनहित के और भी अनेक कार्य उन्होंने समर्पित भाव से किए हैं। इससे वार्ड की जनता उनसे खुश है। वार्डवासी उन्हें भाजपा से सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखते हुए उनसे बड़ी अपेक्षा रखे हुए हैं। संगठन में बड़े पद पर रहते हुए उन्होंने न सिर्फ राजनांदगांव बल्कि प्रदेश स्तर पर उन्होंने अनेक कार्य किए हैं। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी को जितने उनकी बड़ी भूमिका रही है।
इस संबंध में श्री डोंगरे का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनके वार्ड के निवासियों के मनसा के अनुरूप करोड़ों की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई, जिसके लिए वह उनके आभारी हैं। आगे भी उनसे बड़ी अपेक्षाएं हैं। श्री डोंगरे वार्ड के लोगों के सुख-दुख हर कार्यक्रम में शामिल होते हैं। वार्ड के बड़े-बुजुर्ग, महिला-पुरुष, युवा-बच्चे सभी के साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं। जैसा बन पड़े वैसा सहयोग वार्ड के लोगों के लिए शुरू से कर रहे हैं।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)