कलेक्टर ने ली समय-सीमा बैठक, योजनाओं के सुशासन पर दिया जोर
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में समय.सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।
कलेक्टर ने तीनों विकासखण्डों के जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतों में चल रहे सर्वे कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हुए उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों के संचालन, राजस्व मामलों के निराकरण और ई-केवाईसी के कार्यों की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई।
सभी विभाग प्रमुखों को जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने और योजनाओं को धरातल पर सशक्त रूप से लागू करने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)