विधानसभा अध्यक्ष कल जिले के प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

शेयर करें...

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 18 दिसम्बर 2024 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 18 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे स्पीकर हाऊस शंकर नगर रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 2 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक राजनांदगांव शहर के पेण्ड्री में गुरूघासी दास जयंती सतनाम भवन का लोकार्पण कार्यक्रम एवं शाम 4.15 बजे शाम 4.30 बजे राजनांदगांव शहर के नंदई चौक में गुरूघासी दास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 4.40 बजे से शाम 5.10 बजे तक राजनांदगांव शहर के अग्रसेन भवन में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष शाम 5.20 बजे स्पीकर हाऊस पहुंचेंगे तथा समय आरक्षित रहेंगा। वे शाम 6 बजे स्पीकर हाऊस से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)