14 को उद्घाटन, 15 से शुरु होगी सेवा
रायपुर।
कनेक्ट इंडिया प्रोग्राम के तहत शुरु हो रही विमान सेवा का उद्घाटन 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक औपचारिक उद्घाटन के अगले दिन यानि कि 15 जून से सेवा प्रारंभ हो जाएगी।
रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत घरेलू विमान सेवा की शुरुआत हो रही है। प्रदेश के जगदलपुर सहित आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम, उड़ीसा के भुुवनेश्वर व झारखंड के रांची की कनेक्टिविटी शुरु हो जाएगी। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर एयर उड़ीसा को काऊंटर के लिए जगह भी उपलब्ध करवा दी गई है। अॅथारिटी के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक दो जुलाई तक के लिए उड़ान कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।