कोहका पुलिस ने 407 कट्टा अवैध धान से लदे ट्रक को पकड़ा
राजनांदगांव। अवैध धान की खेप अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ में न पहुंचे इसके लिए मोहला-मानपुर जिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति व पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के निर्देशन में खाद्य विभाग व पुलिस की टीम जिले के अंतरराज्यीय सीमावर्ती इलाकों में सतत् निगरानी कर रही है। इसी कड़ी में मोहला-मानपुर जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत महाराष्ट्र के मुहाने पर मौजूद कोहका थाने की पुलिस ने सीमा में निगरानी के दरमियान अवैध धान से लदे ट्रक को पकड़ा है। महाराष्ट्र की ओर से ये ट्रक अवैध धान की खेप लेकर धमतरी जा रही थी।
जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोहका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजय मरावी के नेतृत्व में महाराष्ट्र सीमा पर वाहनों की जांचऋपड़ताल कर रहे कोहका थाने जवानों ने महाराष्ट्र की ओर छत्तीसगढ़ में दाखिल हुई ट्रक क्रमांक सीजी 08-एफ 3322 को रोककर पड़ताल की। जांच पड़ताल के दरमियान ट्रक में कुल 288.40 क्विंटल धान से भरे 407 कट्टे लदे पाए गए। वाहन चालक से पूछताछ करने पर धान से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। लिहाजा प्रथम दृष्टया धान को अवैध मानते हुए धान समेत ट्रक को पुलिस जवानों ने तत्काल अपने कब्जे में ले लिया। तदोपरांत अग्रिम कार्यवाही के लिए मामले को खाद्य विभाग के सुपुर्द किया गया। ट्रक में लदे अवैध धान की कुल कीमत 8,21,940 रुपए बताई जा रही है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)