अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें...

खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना छुईखदान क्रमांक 367/2024 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के एक अन्य फरार आरोपी कमलेश जोशी उर्फ गजनी पिता भानु प्रसाद जोशी, उम्र-26 साल, साकिन ग्राम अंडा, ईतवारी बाजार, थाना-अंडा, जिला-दुर्ग को दिनांक 14.12.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, निरीक्षक अनिल शर्मा, सउनि टैलेश सिंह, सउनि अरविंद सिंह यादव, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक त्रिभुवन यदु, विभाष सिंह, महिला आरक्षक झमित ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)