खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

दो चल बसे, तीन अस्पताल दाखिल

शेयर करें...

जगदलपुर।
ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीन अन्य घायलों को उपचार के लिए महारानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनकी मदद विधायक मोहन मरकाम ने अस्पताल पहुंचाकर की है।
बालंगा के पास आज सुबह करीब 9.30 बजे उक्त घटना घटी है। आकाश नगर के रहने वाले 5 लोग धमतरी के लिए निकले थे। इनकी कार रायपुर की ओर से आ रही ट्रक से सीधे जा भिड़ी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि सेफी रावत व सुनील दास की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply