निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी अपने कार्य से अनुपस्थित, अति आवश्यक सेवा बिजली-पानी-सफाई कार्य में बाधा पर आयुक्त ने एजेंसी को सूचित कर नोटिस थमाई
राजनांदगांव। नागरिकों को मूलभूत सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने नगर निगम द्वारा एजेंसी के माध्यम से प्लेसमेंट कर्मचारी रखा गया है। विभागों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी आज सामुहिक रूप से अपने कार्य में अनुपस्थित रहे, जिससे मूलभूत सुविधा प्रभावित होने पर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने प्लेसमेंट ऐजेन्सी को 24 घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत कर कर्मचारी उपलब्ध कराने नोटिस जारी किया है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने आवश्यक सेवा बाधित होने पर प्लेसमेंट एजेंसी जय अंबे महिला स्व सहायता समूह, वैभव कोचर, बाम्बे सफाई कामगार समिति, सीजी सिक्युरिटी, सरस्वती महिला स्व सहायता समूह राजनांदगांव एवं पंक्ति इंटर प्राईजेजस जगदलपुर को नोटिस देकर कहा कि निगम सीमाक्षेत्र में नागरिकों को मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई तथा निर्माण व अन्य कार्य के लिये प्लेसमेंट के माध्यम से कर्मचारी रखने प्रक्रिया कर आपके एजेंसी को कार्य सौपा गया है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आपके एजेंसी के प्लेंमेंट कर्मचारी आज सामुहिक रूप से अपने कार्य में अनुपस्थित पाये गये जिससे बिजली, पानी सफाई जैसी महत्वपूर्ण सेवा प्रभावित हुई। इस संबंध में आपके द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी, जो अनुबंध की शर्ते का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अनुबंध के अनुसार श्रमिकों को अनुशासन में कार्य करना व किसी कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासन हीनता का संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा शिकायत या सूचित करने पर उसे 24 घंटे के अंदर हटाकर अन्य कर्मचारी नियुक्त करना होता है।
आयुक्त ने नोटिस में कहा कि आपके ऐजेंसी के प्लेसमेंट कर्मचारी के अनुपस्थित रहने पर अति आवश्यक सेवा प्रभावित हुई, जिसके लिये आपको सूचित कर नोटिस दिया जा रहा है, कि अनुबंध में उल्लेखित शर्तो के अनुसार अनुपस्थित प्लेसमेंट कर्मचारियों के स्थान पर अन्य कर्मचारी तत्काल उपलब्ध कराया जाकर समक्ष में पालन प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थिति में अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)