विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह कल जिले के प्रवास पर

शेयर करें...

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 8 दिसम्बर 2024 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 8 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.25 बजे पीटीएस हेलीपेड राजनांदगांव पहुंचेंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.10 बजे तक ब्रम्हकुमारी ज्ञान सरोवर डोंगरगढ़ रोड राजनांदगांव में नवनिर्मित भवन ज्ञान मानसरोवर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 3.25 बजे से शाम 4.15 बजे तक गायत्री विद्यापीठ स्कूल राजनांदगांव में संभाग स्तरीय खेलकूद समापन समारोह (एकल अभियान) में शामिल होंगे। वे शाम 4.30 बजे पीटीएस हेलीपेड राजनांदगांव से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)