जोगी नगर झुग्गी बस्ती में अवैध रूप से निवासरत परिवारों को स्वयं के आवास का सपना साकार करने निगम की टीम ने दी समझाईश

शेयर करें...

राजनांदगांव। देश के आवासहीन व बेघर सभी जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराने एवं उनके जनजीवन को संवारने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री योजना का क्रियान्वयन विगत 9 वर्षों से किया जा रहा है। आवासहीनों के लिये एकमात्र योजना जिसके माध्यम से परिवार अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को शासन के सहयोग से पूरा करता है। उद्देश्य की पूर्ति के लिये नगर निगम का प्रधानमंत्री आवास कार्यालय योजना का लाभ निगम सीमा क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को दिलाने कटिबद्ध है। जिसके तहत अस्थाई रूप से चिन्हाकिंग झुग्गी बस्तियों में निवासरत परिवारों को मोर मकान मोर चिन्हारी (एएचपी) योजना में व्यवस्थापन के तहत आवास उपलब्ध कराने तथा योजना का एक अन्य घटक मोर जमीन मोर मकान (बीएलसी) जिसके तहत स्वयं की जमीन पर पक्का आवास निर्माण करने हेतु शासन की ओर से स्तरबद्ध निर्माण अनुसार राशि हितग्राहियों के बैक खाते में सीधे राशि जमा करायी जाती है, ताकि उन्हें स्वयं का पक्का आवास मिल सके।
योजना के मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत डबरी पारा, मोती तालाब, बजरंग नगर, शंकरपुर तालाब, इंदिरा सरोवर, पुराना गंज चौक, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे आदि स्थानों पर अवैध रूप से अस्थाई तौर पर निवासरत 381 परिवारों को लखोली, मोहारा, रेवाडीह में निर्मित सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला आवासों में मात्र 75 हजार के आसान किस्तों में आवास की सुविधा प्रदान की गयी। इसी कड़ी में आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 39, गौरव पथ स्थित शासकीय नसिंग हास्टल के पीछे जोगी नगर में निवासरत परिवार जो नाले के किनारे सिंचाई की जमीन पर बसे है। नाले के किनारे बस्ती होने के कारण इन्हें स्थाई पट्टे शासन से प्राप्त नहीं होने से यह अस्थाई तौर पर 50 से 60 परिवार आवास निर्माण कर झुग्गी बस्ती के रूप में पिछले 30 से 40 वर्षो से यहां निवास कर रहे हैं। इन्हीं कच्चे झोपड़ी नुमा छोटे असुविधाजनक घरों में निवासरत परिवारों से आज प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी एचपी के तहत व्यवस्थापन अंतर्गत इनको सुंदर स्वच्छ वातावरण में सर्व सुविधा युक्त अच्छे आवास प्रदान करने के लिए आवास योजना के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता ईमरान खान के नेतृत्व में आवास योजना की टीम इन परिवारों के बीच में जाकर योजना के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई एवं अच्छे घर में अच्छे वातावरण में स्वंय के आवास का सपना सकार करने समझाईश दी गयी।
निवासरत परिवारों को टीम द्वारा बताया गया कि नाले के किनारे अवैध रूप से निवास करने पर पट्टा नहीं दिया जायेगा और किसी न किसी दिन यहां से खाली करा दिया जायेगा। उसके पूर्व आप निगम द्वारा निर्मित सर्वसुविधायुक्त बहुमंजिला आवासों में रहकर कच्चे सुविधाहीन अस्थाई आवास को छोड अपने स्वयं के आवास का सपना सकार करें। टीम ने समझाईश दी कि शहर के विभिन्न स्थानों में इसी प्रकार निवास करने वाले परिवार निगम द्वारा निर्मित आवासों में जाकर सर्वसुविधायुक्त आवास में निवासरत है। आप सभी शासन की आवास योजना का लाभ लेकर स्वयं के आवास में निवास करें।
आवास योजना की टीम के सहायक दल प्रभारी श्रीमती गरिमा वर्मा वार्ड की प्रभारी अभियंता सुश्री आयुषी सिंह, प्रधानमंत्री आवास योजना के सिविल एक्सपर्ट अंकुर मिश्रा, सोशल एक्सपर्ट ललित मानकर सहित निगम का अमला उपस्थित था।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *