घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के कब्जे में

शेयर करें...

राजनांदगांव। प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.11.2024 को शादी के काम से दोपहर में घर में ताला लगाकर गये थे। रात्रि करीब 11 बजे वापस आकर देखे तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आलमारी में रखे नगदी रकम 45,000 रूपये, सोने का कर्ण फुल कीमती 45,000 रूपये एवं चांदी का 2 जोड़ी पायल, विछिया कीमती 6,000 रूपये जुमला कीमत 96,000 रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना लालबाग मे अपराध क्रमांक 528/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लालबाग नवरतन कश्यप के नेतृत्व में थाना लालबाग एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तरीका-ए-वारदात को देखते हुये एवं प्रार्थी के घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज मे एक अज्ञात व्यक्ति जो घटना को अंजाम देते हुये देखा गया तथा उसका साथी रोड़ किनारे रेकी करते देखा गया। उक्त संदेही आरोपी का पता-तलाश के लिये। उक्त टीम द्वारा करीब 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा चेक किया गया तथा उस हुलिया के पुराने संदेहियों का पता-तलाश किया गया। शहर व आसपास के गांव में पुख्ता मुखबीर लगाया गया। जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि फरहद चौक के पास उसी हुलिया का व्यक्ति चोरी का सामान खपाने के लिये ग्राहक खोज रहा है। सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ के रवाना हुआ, जिसे घेराबंदी कर पुलिस कब्जे में लिया गया, जो अपना नाम रवि साहू, निवासी-अटल आवास, लखोली, राजनादगांव का रहना बताया, जिसे पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथी के साथ मोटर सायकल मे रामपुर की ओर गये थे, जहां रोड किनारे एक मकानमें जहां ताला लगा हुआ था। सुनसान पाकर आरोपी रवि साहू द्वारा घर के अंदर घुसकर ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोना, चांदी व नगदी रकम को चोरी कर रोड़ किनारे रेकी कर रहे अपने साथी के साथ घर आ गये। अगले दिन साथी द्वारा यु-ट्युब से सोना गलाने की विधि को देखकर गलाया गया। बाद हिस्सा बंटवारा किया गया, जिससे आरोपी के हिस्से में 20,000 रूपये जिसे खर्च करना बताया। 2 जोड़ी चांदी का पैर पट्टी, 1 जोड़ी बिछिया तथा सोने का कर्ण फुल को गलाने के बाद उसका एक डल्ला उसे मिला और बाकी सामान उसका साथी रखा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को अपने पास रखना तथा पूर्व में सितंबर माह में जेल से छुटने के बाद चिचोला के पास कल्लुबंजारी गांव के एक घर में 1 चांदी का करधन, 1 जोड़ी चांदी का पायल तथा 3 नग चांदी का बचकानी चुड़ी तथा उसके कुछ दिन बाद छत्तीसगढ़ के महाराष्ट्र बार्डर के पास करीब 25 किमी दूर ग्राम ककोडी के एक घर से 1 जोडी चांदी का पायल व 1 चांदी के चांबी का गुच्छा सभी का जुमला कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये को आरोपी रवि साहू पिता रिखी राम साहू, उम्र-23 साल, निवासी स्थायी पता ग्राम लछना, मुढ़ीपार, थाना-गातापार, जिला केसीजी, हाल अटल आवास वार्ड क्रमांक 32, बैगापारा, लखोली, थाना-कोतवाली, जिला-राजनांदगांव के कब्जे से उसके निशानदेही पर जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया जा रहा है। फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना लालबाग प्रभारी नवरतन कश्यप, प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी, आरक्षक राकेश धु्रव, सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रधान आरक्षक बसंत राव, आरक्षक अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, हरीश ठाकुर, जीवन ठाकुर, हेमंत साहू एवं महिला आरक्षक पार्वती कंवर का सराहनीय योगदान रहा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *